Sunday, November 14, 2021

वंश गया साईकिलिंग करने और ब्रेड खाने 15.11.2021

कल किसी कारण रविवार को मैं साईकिलिंग पर नहीं जा पाया।फिर शाम को अपने साईकिलिंग वाले एक मित्र के साथ गपशप मारी, चहलकदमी की तो अच्छा लगा। 
आज  सुबह-सुबह छोटा बेटा आया बोला पापा, ब्रेड पीस खाने जाना है( वह भी वही जाने को कह रहा था यँहा हम जाते हैं) 
मैनें 20 रुपये दिए तो बोला, "10 रुपये और दे दो मेरा एक दोस्त है वह भी पैसे नहीं लाया है।"

 मुझे अपने पिताजी की बात याद आ गयी, वह कहते, "बेटा, केवल पैसे के पीछे मत भागना, अच्छे दोस्त बनाना। "
यह दोस्ती की नींव रखी जा रही है।

हालांकि आज उसका  स्कूल वह गया नहीं । बोला घर पर ही ऑनलाइन क्लास लगा लूंगा।  फिर अपने पिता की याद आ गए,उन्होंने छुट्टी करनी। मैंने कहना पिताजी आज छुट्टी क्यों करनी है?
कहते , "किताब पढ़नी है।"
मैं हैरान हो जाता। तब शायद इतनी समझ नहीं थी, अब बातें समझ में आ रही हैं।
हम भी बठिंडा पोलीटेक्निक में बंक मारकर सूए ( छोटी नहर) में नहाने जाते थे। 

शायद रतन टाटा ने कहा है, जो लोग बैक बैंचर्ज़ होते हैं वह ज़िन्दगी को जीते हैं, कुछ ना कुछ नया करने की क्षमता रखते हैं। 

 मुझे कहानी याद आ गई तो पहले भी कहीं सुनाई होगी।
 फिलास्फी का एक प्रोफेसर खाली जार लेकर अपनी क्लास में आया। उसमें उसने टेनिस की 4 बॉल में डाल दी। 
फिर उसने बच्चों को पूछा, जार  भर गया?
 बच्चों ने कहा, हाँ।
 मैं उससे कुछ कंचे डाल दिये और फिर बच्चों को पूछा, जार  भर गया?
बच्चों ने कहा फिर  हाँ कहा।
 फिर उसने फिर उसने उसमें दो कप कॉफी के डालें और पूछा, जार भर गया?
बच्चों ने फिर हाँ में सिर हिलाया।
फिर उसने बच्चों को समझाया कि यह टेनिस की 4 बॉल्स आपकी सेहत, आपका परिवार,आपके दोस्त हैं।  इसमें छोटी-छोटी टेनिस की बाल आपकी नौकरी, घर और कार  है।
अगर  सबसे पहले छोटे-छोटे कंचों से जार को भर लोगे तो उसके टेनिस की बॉल उसमें नहीं आएगी। मतलब अगर उसमें सिर्फ नौकरी , मकान और अआर से भर लोगे तो आपकी सेहत , परिवार और दोस्तों के लिए कोई जगह नहीं रह जाएगी।

उसमें एक बच्चे ने पूछा,यह  जो काफी के दो कप हैं वह क्या है?
प्रोफेसर ने कहा यह सही प्रशन है,मैं सोच ही रहा था।
"चाहे आपकी ज़िन्दगी जितनी मर्ज़ी व्यस्त हो देखोपर इतनी फुर्सत हमेशा रखो कि दोस्तों के साथ बैठकर दो कप चाय पी सको।" 
 कपिल शर्मा शो में सलमान खान के पिता ने एक बात कही थी, "दोस्ती उस से करो जिसके दोस्त और नौकर बहुत पुराने हों।"

फिर  मिलेंगे एक नये किस्से के साथ।

आपका अपना 
रजनीश जस
रुद्रपुर ,उत्तराखंड
निवासी पुरहीरां, होशियारपुर,
पंजाब
15.11.2021
#rudarpur_cycling_club

No comments:

Post a Comment