#journey_to_poona_part_2
#story_of_success
#common_man_struggle
27.09.2018
सुबह उठा तो तैयार होकर बजाज जाने के लिए निकल पड़ा ।एक ऑटो किया उससे बातचीत शुरू हुई तो वह भी दिलचस्पी से बातें करने लगा। उसका नाम Vikram Chandrakant Motkar था, छोटा नाम विकी ।साउथ इंडियन टाइप मछें , स्मार्ट सा लड़का। वो अपनी कहानी सुनाने लगा। 7 साल की उम्र में उसके फादर उसे हमेशा के लिए छोड़ कर चले गए थे। उसकी जिंदगी का संघर्ष वहीं से शुरू हो गया। उसने टाटा की कंपनी ज्वाइन करी जिसमें वह सफाई का करने लगा। उसके साथ के पढ़े हुए लड़के लड़कियां उसी ऑफिस में अफसर थे। वो उसको देख कर बहुत दुखी होते ,पर विक्की अपने काम में खुश रहता। सुबह सुबह दफ्तर में अपना सफाई करके और सब की पानी की बोतल में पानी भरकर एक जगह पर बैठ जाता ।
एक दिन उस से एक काँच का गिलास टूट गया। गिलास टूटने का मतलब कि उसको फाइन होना था। HR से फोन आया तो वहां डरता डरता पहुंचा। वो बोला, मुझे जुर्माना कर दीजिए कि मुझसे गिलास टूट गया है। पर वो बोले, तुम यह बताओ कि जब तुम को दफ्तर में काम करने के बाद अलग से बैठकर क्या लिखते हो? हमने सीसीटीवी में देखा है विक्की ने जवाब दिया, कि मेरी माँ कहती है, कि अकेला मन शैतान का घर होता है तो उसको किसी काम पर लगा कर रखो। तो मैं एक कापी पर राम राम का नाम लिखता हूँ ।
उन्होंने कहा तुम्हें कल इस काम पर आने की जरूरत नहीं है ।विक्की घबरा गया, क्योंकि ये नौकरी उसके लिए बेहद ज़रूरी थी।
उन्होने कहा, कल से तुम दफ्तर का एक दूसरा काम करोगे। कोरियर बांटना, फोटो स्टेट करने और ऐसे ओर सारे काम। तुम्हारी सैलरी बढ़ गई है ।यह काम करने के लिए तुम्हें एक मोटरसाइकिल भी दी जाती है। वह बहुत खुश हो गया ।
फिर उसको एक लड़की से प्यार हो गया जो कि उससे ज्यादा पढ़ी लिखी थी। लड़की के पिता को वह लड़का पसंद नहीं था। विकी ने अपने दफ्तर में बात की तो सारा स्टाफ उसका लड़की के घर पर पहुंच गया ।लड़की के पिता बड़े हैरान हो गए कि सभी लोग कारों में उसके घर पर पहुंचे थे ।जब उन्होंने विकी के बारे में उनको बताया तो वह बहुत भावुक हो गए थे। वहां की एक प्रथा है जमाई राजा के पैर लड़की की माँ पानी से पैर धोती है जो पहली बार घर आते हैं । फिर उसकी शादी हो गई उसकी बीवी ने उसको बहुत प्रेरित किया और आगे पढ़ने के लिए उसकी मदद की। कुछ महीने बाद उसके ससुर की एक जगह डेथ हो गई है ।वह मुझसे पूछ रहा था कि मुझे एक सवाल का जवाब चाहिए ,अगर कहीं परमात्मा है तो वह उससे वह हर प्यारी चीज क्यों छीन लेता है जो उसको अच्छी लगती है?
मेरे पास भी इस बात का कोई जवाब नहीं था।
वो पंडित हरिप्रसाद चौरसिया जी का बांसरी वादन भी सुनता है।
फिर वह बताने लगा कि उसके पास तीन-तीन माँ है ,एक अपनी मां, एक मौसी और सासु माँ। मौसी का बेटा, जिसके पास बहुत पैसा है पर अपनी मांँ को वह देखता नहीं है, उसकी देखभाल भी विक्री ही कर रहा है।
विक्की का एक सपना है कि उसका एक मकान हो उसको बहुत बड़ा मकान नहीं चाहिए। हम सबके भी कुछ ऐसे ही कुछ सपने हैं ।
मैंने दिल से दुआ की, परमात्मा इसका सपना जल्दी पुरा कर।
वह बातें करता करता है बता रहा था कि सर जब जैसे - जैसे ही मंजिल करीब आ रही है तो मैं सोच रहा हूं कि आप थोड़ी देर में मेरे से जुदा हो जाओगे , जो कि उसे बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहा है।
फिर उसने रास्ते में मुझे नारियल पानी पिलाया। मैं पैसे देने लगा वह बोला ,अतिथि देवोभवः। वो Dog Breeding का काम करता है, फिर पार्ट टाइम आटो , Fruit Business और साथ में नौकरी।
"13 साल कम्प्लिट इन टाटा....
ऑफिस बॉय हाऊस किपिंग से स्टार्ट किया आज कस्टमर सर्व्हिस सिनियर एक्सिकेटीव्ह..."
उसने मेरी मंजिल पर मुझे छोड़ा और फिर आगे बढ़ गया । उसने मेरा फोन नंबर लिया और फेसबुक पर मेरे को ज्वाइन किया ।शहर में मेट्रो ट्रेन बन रही है जिसके कारण तेरी जगह पर ट्रैफिक जाम भी हो रहा है। अलविदा शाम को भी एक किस्सा हुआ उसको फिर कहीं शेयर करूंगा दोबारा से अपनी यात्रा में।
#rajneesh_jass
Rudrapur
Uttrakhand
#story_of_success
#common_man_struggle
27.09.2018
सुबह उठा तो तैयार होकर बजाज जाने के लिए निकल पड़ा ।एक ऑटो किया उससे बातचीत शुरू हुई तो वह भी दिलचस्पी से बातें करने लगा। उसका नाम Vikram Chandrakant Motkar था, छोटा नाम विकी ।साउथ इंडियन टाइप मछें , स्मार्ट सा लड़का। वो अपनी कहानी सुनाने लगा। 7 साल की उम्र में उसके फादर उसे हमेशा के लिए छोड़ कर चले गए थे। उसकी जिंदगी का संघर्ष वहीं से शुरू हो गया। उसने टाटा की कंपनी ज्वाइन करी जिसमें वह सफाई का करने लगा। उसके साथ के पढ़े हुए लड़के लड़कियां उसी ऑफिस में अफसर थे। वो उसको देख कर बहुत दुखी होते ,पर विक्की अपने काम में खुश रहता। सुबह सुबह दफ्तर में अपना सफाई करके और सब की पानी की बोतल में पानी भरकर एक जगह पर बैठ जाता ।
एक दिन उस से एक काँच का गिलास टूट गया। गिलास टूटने का मतलब कि उसको फाइन होना था। HR से फोन आया तो वहां डरता डरता पहुंचा। वो बोला, मुझे जुर्माना कर दीजिए कि मुझसे गिलास टूट गया है। पर वो बोले, तुम यह बताओ कि जब तुम को दफ्तर में काम करने के बाद अलग से बैठकर क्या लिखते हो? हमने सीसीटीवी में देखा है विक्की ने जवाब दिया, कि मेरी माँ कहती है, कि अकेला मन शैतान का घर होता है तो उसको किसी काम पर लगा कर रखो। तो मैं एक कापी पर राम राम का नाम लिखता हूँ ।
उन्होंने कहा तुम्हें कल इस काम पर आने की जरूरत नहीं है ।विक्की घबरा गया, क्योंकि ये नौकरी उसके लिए बेहद ज़रूरी थी।
उन्होने कहा, कल से तुम दफ्तर का एक दूसरा काम करोगे। कोरियर बांटना, फोटो स्टेट करने और ऐसे ओर सारे काम। तुम्हारी सैलरी बढ़ गई है ।यह काम करने के लिए तुम्हें एक मोटरसाइकिल भी दी जाती है। वह बहुत खुश हो गया ।
फिर उसको एक लड़की से प्यार हो गया जो कि उससे ज्यादा पढ़ी लिखी थी। लड़की के पिता को वह लड़का पसंद नहीं था। विकी ने अपने दफ्तर में बात की तो सारा स्टाफ उसका लड़की के घर पर पहुंच गया ।लड़की के पिता बड़े हैरान हो गए कि सभी लोग कारों में उसके घर पर पहुंचे थे ।जब उन्होंने विकी के बारे में उनको बताया तो वह बहुत भावुक हो गए थे। वहां की एक प्रथा है जमाई राजा के पैर लड़की की माँ पानी से पैर धोती है जो पहली बार घर आते हैं । फिर उसकी शादी हो गई उसकी बीवी ने उसको बहुत प्रेरित किया और आगे पढ़ने के लिए उसकी मदद की। कुछ महीने बाद उसके ससुर की एक जगह डेथ हो गई है ।वह मुझसे पूछ रहा था कि मुझे एक सवाल का जवाब चाहिए ,अगर कहीं परमात्मा है तो वह उससे वह हर प्यारी चीज क्यों छीन लेता है जो उसको अच्छी लगती है?
मेरे पास भी इस बात का कोई जवाब नहीं था।
वो पंडित हरिप्रसाद चौरसिया जी का बांसरी वादन भी सुनता है।
फिर वह बताने लगा कि उसके पास तीन-तीन माँ है ,एक अपनी मां, एक मौसी और सासु माँ। मौसी का बेटा, जिसके पास बहुत पैसा है पर अपनी मांँ को वह देखता नहीं है, उसकी देखभाल भी विक्री ही कर रहा है।
विक्की का एक सपना है कि उसका एक मकान हो उसको बहुत बड़ा मकान नहीं चाहिए। हम सबके भी कुछ ऐसे ही कुछ सपने हैं ।
मैंने दिल से दुआ की, परमात्मा इसका सपना जल्दी पुरा कर।
वह बातें करता करता है बता रहा था कि सर जब जैसे - जैसे ही मंजिल करीब आ रही है तो मैं सोच रहा हूं कि आप थोड़ी देर में मेरे से जुदा हो जाओगे , जो कि उसे बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहा है।
फिर उसने रास्ते में मुझे नारियल पानी पिलाया। मैं पैसे देने लगा वह बोला ,अतिथि देवोभवः। वो Dog Breeding का काम करता है, फिर पार्ट टाइम आटो , Fruit Business और साथ में नौकरी।
"13 साल कम्प्लिट इन टाटा....
ऑफिस बॉय हाऊस किपिंग से स्टार्ट किया आज कस्टमर सर्व्हिस सिनियर एक्सिकेटीव्ह..."
उसने मेरी मंजिल पर मुझे छोड़ा और फिर आगे बढ़ गया । उसने मेरा फोन नंबर लिया और फेसबुक पर मेरे को ज्वाइन किया ।शहर में मेट्रो ट्रेन बन रही है जिसके कारण तेरी जगह पर ट्रैफिक जाम भी हो रहा है। अलविदा शाम को भी एक किस्सा हुआ उसको फिर कहीं शेयर करूंगा दोबारा से अपनी यात्रा में।
#rajneesh_jass
Rudrapur
Uttrakhand
No comments:
Post a Comment